Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बनारस में कोरोना के 2 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर

करीब दो माह बाद फिर से वाराणसी जिले में एक से अधिक कोरोना का केस हो गया है। शुक्रवार को सत्तानपुर रैसी के 29 वर्षीय युवक व दुर्गाकुंड की 23 वर्षीय युवती कोरोना पाजिटिव पाई गई। इसके साथ ही 27 अक्टूबर से पाजिटिव चल रहा व्यक्ति शनिवार को निगेटिव हो गया। बीते दिनों में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब तबाही मचाई।

इससे पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान वाराणसी में 21 मार्च 2020 को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगे। पिछले साल सात अगस्त को एक दिन में ही सबसे अधिक 312 मरीज पाजिटिव पाए गए थे। वहीं 10 मार्च 2021 तक 22041 पाजिटिव केस आए थे, जिनमें से 21614 ठीक भी हुए। हालांकि, 377 की मौत हो गई। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 50 थी। इसके बाद से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हुई।

28 मार्च 2021 को दूसरी लहर में पहली मौत दर्ज हुई। इसके बाद तो कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे लगातार न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, बल्कि मृत्यु का ग्राफ भी तेजी से भागने लगा। इस बीच 15 अप्रैल 2021 को 2484 पाजिटिव मिले, जो एक दिन में सर्वाधिक केस मिलने का अब तक का आंकड़ा है। पहला मरीज मिलने से लेकर अब तक कुल 82396 पाजिटिव केस मिले।

इनमें ये 81623 स्वस्थ हुए, जिनमें होम आइसोलेशन के 75320 एवं हास्पिटल से ठीक होकर निकलने वालों में 6303 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 773 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसके साथ ही चार अक्टूबर को वाराणसी जिले में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं थे, जिससे 551 दिन बाद काशी कोरोना मुक्त हो गई थी। हालांकि आठ दिन बाद 12 अक्टूबर को रवींद्रपुरी कालोनी स्थित सरीन अपार्टमेंट की निवासी 65 वर्षीय एक महिला कोरोना पाजिटिव मिली थी, जो 11 दिन बाद निगेटिव हो गई थी।

इनके निगेटिव होने के बाद 27 अक्टूबर को नगवां निवासी एक और व्यक्ति कोरोना पाजिटिव हो गया, जो छह अक्टूबर को ठीक हो गया। इसके साथ ही दो और नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr