Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: दो हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, लाखों रूपये नकद और लाखों की हेरोइन बरामद

जमानियां कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मंगलवार की रात बड़ी कामयाबी मिली। उसने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से देशी पिस्टल, कारतूस के साथ ही लाखों नकदी और लाखों की हेरोइन बरामद किया। 

बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अभियुक्तों को मीडिया के समझ पेश किया। उन्होंने बताया कि फंदे में आए तस्करों के तार उत्तर प्रदेश और बिहार से जुड़े हुए है। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश शुरु कर दी गई है। एसपी ने बताया कि जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय पुलिस कर्मियों, एसओजी टीम और जंगीपुर थानाध्यक्ष के साथ बड़ेसर नहर पुलिया के पास मगंलवार की रात वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे एक वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से 4 लाख 63 हजार नकदी बरामद किया। 

जमानियां थाना क्षेत्र के सब्बलपुर निवासी राजू यादव और इसी कोतवाली क्षेत्र के सोनार टोली निवासी कृष्णकांत जायसवाल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे और निशानदेही पर कुल 65 लाख 7 हजार नौ सौ रुपया नकदी, 32 बोर का एक देशी पिस्टल, 3 कारतूस, अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नी में 350–350 ग्राम हेरोइन (अनुमानित अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख) व एक प्लास्टिक की पन्नी में करीब 1 किग्रा हेरोइन कट, एक प्लास्टिक के झोले में एल्यूमिनियम फ्वायल, दो इलेक्ट्रानिक तराजू, प्लास्टिक के पन्नी में सोडियम कार्बोनेट 5 किग्रा के साथ ही दो चार पहिया वाहन बरामद किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्त में आए अभियुक्त शातिर किस्म के तस्कर है। वह बड़े पैमाने पर तस्करी का कार्य करते है। 2018 से तस्करी के कार्य से जुड़े हुए है। इनका नेटर्वक उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ ही अन्य जनपदों में फैला हुआ है। छानबीन करते हुए गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरु कर दी गई है। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में जमानियां सीओ हितेन्द्र कृष्ण, सदर सीओ ओजस्वी चावला, अतिरिक्त उपनिरीक्षक महेशपाल सिंह, जंगीपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह, उ.नि. नन्दलाल कुशाहा, उ.नि. सुनील कुमार तिवारी, उ.नि. विजयकांत द्विवेदी, उप.नि. अनूप यादव, हेड कांस्टेबल बालेन्द्र शर्मा, हे.कां. राजेश सिंह, हे.कां. प्रेमशंकर सिंह स्वाट टीम, हे.कां. राम भवन, हेका राम प्रताप सिंह, हे.कां. विनय यादव, कांस्टेबल क्रान्ति सिंह, कां. प्रवीण कुमार, कां. सुनील गुप्ता, कां. श्याम कुमार, कां. अभिषेक यादव, कां. चन्द्रमणि तिवारी, कां. प्रमोद कुमार और कांस्टेबल रवि कुमार वर्मा शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr