गोरखपुर के कैम्पियरगंज में नेशनल हाइवे पर मौजूद एक रेस्टोरेंट के समीप निर्माणाधीन मकान के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई।
घायल मजदूरों को तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां कमलेश चौरसिया उम्र 28 वर्ष पुत्र मोलहू निवासी लोहरपुरवा, पंकज पासवान उम्र 22 वर्ष पुत्र उमेश पासवान निवासी थाना शाहपुर गायत्री नगर को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल जोखन उम्र 50 वर्ष पुत्र झकरी ढाढ़ी टोला लोहरपुरवा को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां देर शाम उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनौली हाइवे पर मौजूद रेस्टोरेंट के बगल में राजस्व विभाग के रिटायर कर्मी के निर्माणाधीन मकान के दूसरे मंजिल के निर्माण में मजदूर लगे थे। मंगलवार को दिन में एक बजे के आसपास बगल से लेकर ट्राली युक्त सीढ़ी निर्माण स्थल पर धकेल कर ले रहे थे। सीढ़ी काफी ऊंचा होने के कारण निर्माणाधीन मकान से पहले ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन विद्युत लाइन से टच कर गया और सीढ़ी ले जा रहे मजदूर बुरी तरह जलकर झुलस गए। इससे तीन मजदूरों की मौत हो गई।