Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मालगाड़ी से टकराई रेलवे दोहरीकरण में लगी पोकलेन, चालक हो गया घायल

रेलवे दोहरीकरण में लगी एक पोकलेन शनिवार को दोपहर बाद दुद्धी-महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच गेट संख्या 55 पर मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे के बाद करीब दो सौ मीटर आगे आने के बाद इंजन पटरी से उतर गई, वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल पोकलेन चालक धमेंद्र गुप्ता (35) निवासी व थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड को मौजूद कर्मी वाराणसी लेकर गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोहरीकरण कार्य के दौरान गेट खुला होने के कारण घटना हुई। हादसे की भनक लगते ही रेलवे महकमे में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अधिकारियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। चोपन से घटनास्थल के लिए दुर्घटना स्पेशल ट्रेन भेजी जा चुकी है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक चोपन गढ़वा रेल रूट की यातायात बहाल होने में चार-पांच घंटे लग सकते हैं।

महुअरिया-विंढमगंज व दुद्धी रेलवे स्टेशन के बीच इन दिनों रेलवे दोहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर गढ़वा से चोपन की ओर जा रही मालगाड़ी अपने निर्धारित रफ्तार से विंढमगंज स्टेशन पार कर जैसे ही गेट संख्या 55 के समीप पहुंची, उधर गेट से दोहरीकरण में लगा पोकलेन पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ गेट बंद नहीं होने एवं मौके पर चल रही कई बड़ी-बड़ी मशीनों के आवाज के बीच पोकलेन चालक को मालगाड़ी आने का आभास नहीं मिल पाया, लिहाजा मालगाड़ी से टकराने के बाद पोकलेन करीब पंद्रह मीटर दूर चला गया। 

जबकि हादसे के संतुलन बिगड़ने के कारण इंजन भी दो सौ मीटर दूर जाकर पटरी से उतर गया। इसके कारण रेलवे इलेक्ट्रिक लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। उसे दुरुस्त करने के लिए कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। डीटीआरडी भजन लाल ने बताया कि लाइन दुरुस्त होने में पांच घंटे से अधिक का समय लग सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr