मंगलवार की सुबह एनएच 333 गंगटा खड़गपुर मुख्य पथ के नजरी के समीप विद्यार्थियों से भरे टेंपो और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी लोगों को खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के साथ सबों को भागलपुर के लिए रेफर किया गया है।
हालांकि इसमें कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया है। जिन दो की मौत हुई है उसमें एक चालक राय टोला निवासी है और दूसरा मोहनपुर गांव का रहने वाला है। दो अन्य व्यक्तियों की मौत इलाज के दौरान हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेंपो खड़कपुर जा रही थी जिसमें आधे दर्जन युवा युवती रायपुरा से खड़गपुर पढ़ने जा रहा था।