Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जिले भर में रैली निकाल ओटीएस के प्रति उपभोक्ताओं को किया जागरूक

पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें, इसके लिए गुरुवार को जिले भर में जागरूकता रैली निकाली गई। अभियान चलाया गया। जमानियां अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र के नेतृत्व में विद्युतर्मियाें ने नगर में जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक किया। उधर, जिले भर में चले अभियान में कई के भार बढ़ाए गए तो कुछ के कनेक्शन भी काटे गए।

दिलदारनगर : विद्युत उपकेंद्र से निकली जागरूकता रैली बड़ी नहर पुलिया व स्टेशन रोड होते हुए नगर में पहुंची तो अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र ने बताया कि सरकार की ओर से एकमुश्त समाधान योजना लाई गई है, ताकि 10 हजार से अधिक बिजली बिल वाले बकायेदार आसानी से बिल जमा कर योजना का लाभ उठा सकें। हर गांव में ग्राम प्रधानों को ऊर्जा मंत्री का पत्र व बिजली बिल बकायेदारों की सूची दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक बकाया बिल जमा हो सके। उपभोक्ता बिल का भुगतान विभाग के कैश काउंटर सहित सीएससी व आनलाइन भी जमा कर सकते हैं। 30 नवंबर 2021 तक यह योजना लागू है। 

अभियंता ने बताया कि योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए एसडीओ व जेई द्वारा गांव-गांव में कैंप लगाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत यदि बकायेदारों ने बिजली बिल नहीं जमा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जागरूकता रैली में एसडीओ कमलेश प्रजापति, अवर अभियंता तापस कुमार, कपिल, महफूज, मदन, अनिल, अशोक, राजेंद्र, इमरान आदि रहे। महकमा पूरी तरह है सक्रिय एकमुश्त समाधान योजना को लेकर महकमा पूरी तरह से सक्रिय है। जागरूकता रैलियों के आयोजन का असर दिख रहा है। अब तक सैकड़ों बकायेदारों की बिजली काटी जा चुकी है। इतना ही नहीं, साफ कहा गया है कि इस दिशा में किसी प्रकार की गलतफहमी में न रहे। इस योजना का उपभोक्ताओं को लाभ उठाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr