Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: प्राथमिक विद्यालयों खेल एवं गतिविधि आधारित होगी शिक्षा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राईमरी कक्षा एक एवम दो में प्रारंभिक साक्षरता,भाषा कौशल,प्रारंभिक अंकगणित को नाटक खेल आधारित आदि गतिविधियां कराकर बच्चों को सीखने के लिए तैयार करना हैं। इसके साथ ही प्राथमिक स्कूलों में तीन महीने ब्रिज कोर्स चलाने,विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को बीच जुड़ाव मजबूत करने,प्रधान शिक्षक,नोडल शिक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के बीच सहयोग एवम समन्वय स्थापित करने की जानकारी प्रदान की गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर के डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान के निर्देशन में स्कूल रेडिनेश प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कहा कि स्कूलों में बच्चों को खेल तथा गतिविधियों के माध्यम से सिखाना है जिससे बच्चे सीखने के लिए सहज हो सकें। डायट प्रवक्ता एवम प्रशिक्षक हरीओम प्रताप यादव ने बताया कि जनपद के कुल 194 शिक्षक संकुल सदस्यों ने पांच बैचो में  प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक संकुल सदस्य ब्लॉक स्तर पर चयनित नोडल शिक्षक को आफ़लाइन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।प्रशिक्षण एसआरजी प्रीति सिंह एवं हरिओम प्रताप यादव एवम तकनीकी सहयोग डाइट मेंटर बृजेश कुमार,एआरपी अशोक यादव तथा विजय प्रकाश अमृत द्वारा किया गया। प्रशिक्षण राज्य परियोजना द्वारा नियुक्त सौम्या सिंह प्रवक्ता डायट लखनऊ की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr