Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर: साहित्य चेतना समाज की ओर से हरिनारायण हरीश 'गाजीपुर गौरव' सम्मान से सम्मानित

साहित्य चेतना समाज का 36वां वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह (चेतना महोत्सव-2021) नगर के महुआबाग स्थित एक पैलेस में आयोजित हुआ। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार एवं ख्यातिलब्ध मंच संचालक हरिनारायण हरीश को 'गाजीपुर गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें जब स्मृति-चिह्न,प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया गया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अपने सम्मान से अभिभूत हरीश ने कहा कि अपनों के बीच, अपनों द्वारा अपने नगर में सम्मान पाना सभी सम्मानों से श्रेष्ठ है। ख्यातिलब्ध नवगीतकार डा. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून), जमुना उपाध्याय (अयोध्या), डा. कमलेश राय (मऊ) एवं भालचन्द त्रिपाठी (अंबेडकर नगर) ने गीत, नवगीत एवं गजल सुनाकर आयोजन को ऊंचाई प्रदान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डा. विभूति नारायण राय (पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पूर्व कुलपति-महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. हरिकेश सिंह (पूर्व कुलपति-जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा) थे। अध्यक्षता साहित्यकार एवं समाजसेवी काशीनाथ मिश्र ने की। संस्था द्वारा आयोजित निबंध, चित्रकला एवं हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति- चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा विभूति नारायण राय ने कहा कि बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विगत तीन दशकों से किसी संस्था का निरंतर सक्रिय रहकर साहित्य व संस्कृति के लिए कार्य करना अभिनन्दनीय है।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे काशीनाथ मिश्र ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि स्थान-स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय रह कर कार्य करें तो समाज का काफी भला हो सकता है। समारोह में प्रमुख रूप से डा. रविनन्दन वर्मा, हीरा राम गुप्ता,राजीव मिश्रा, दिग्विजय उपाध्याय, डा.सानन्द सिंह,आशुतोष पांडेय, डा.पारस नाथ सिंह, दिनेश शर्मा, आनंद अग्रवाल, अमिताभ अनिल दूबे, विनोद अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, डा. अम्बिका पांडेय, डा. श्रीकांत पांडेय, डा.अक्षय पांडेय व शेख जैनुल आब्दीन आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr