Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

10वीं का परीक्षा परिणाम: सनबीम के विशाल यादव प्रथम, सनसाइन के पीयूष कुमार द्वितीय व शाहफैज के विकास यादव तृतीय

सीबीएसइ दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम आते ही सफल विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। सनबीम स्कूल महाराजगंज के विशाल यादव 99.2 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, सनसाइन पब्लिक स्कूल के पीयूष कुमार 98.4 फीसद के साथ द्वितीय स्थान और शाहफैज पब्लिक स्कूल के विकास यादव 98 फीसद अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे। सफल बच्चों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां साझा कीं। विशेष यह है कि इस बार बिना बोर्ड परीक्षा कराए ही पूर्व की परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। विद्यालय के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने अपने बच्चों का मुंह मीठा कराकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी

सनबीम स्कूल महाराजगंज के विशाल यादव 99.2 फीसद, रूबी कश्यप 97.8, हिमांशी यादव 96.6, अमृता मौर्या 96.2 और भगत सिंह 95 फीसद अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य अर्चना तिवारी व निदेशक प्रवीण सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। शाहफैज पब्लिक स्कूल के विकास यादव 98, साम्या नरेन सिंह 97.2, नंदिका गुप्ता 97, नितिन सिंह 96.8, शिवम राय 96.6, वसीउल्लाह सिद्धिकी 96.6, गौरवी तिवारी 96.4, रिफत शोएब 96.4 और रिया राय को 96.2 फीसद अंक प्राप्त किया। निदेशक नदीम अदहमी ने बच्चों का मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दीं। रामदूत इंटरनेशनल स्कूल मिश्रवलियां मालविका यादव 93.2, श्वेता कुमारी 92.2, दीक्षा गुप्ता 90.4, शिवानी यादव 90.2, हिमांशी अग्रवाल 90 और श्रुति उपाध्याय ने 90 फीसद अंक प्राप्त किया।

प्रबंधक सुरेंद्र यादव ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। शम्स नेशनल स्कूल धावां की करिश्मा यादव 93, अलका सिंह 91 और एंजला अंसारी 90 फीसद अंक प्राप्त किया। संस्थापक सैयद जफर इकबाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां के प्रियम यादव 94.6, अतुल तिवारी 94.4, अनुज कुमार सिंह 93, पीयूष कुमार प्रजापति 91.4, रेशमा खातून 90.8 और वैष्णवी शुक्ला 90.2 फीसद अंक प्राप्त की। प्रबंधक रेशु जालान व सभी शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्लासम एकेडमिक स्कूल जीवपुर मतसा के सुधीर यादव 92 फीसद अंक प्राप्त किया। 

प्रबंधक कृष्णानंद राय ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मीरनापुर आंचल राजभर 96.6, स्मृद्धा त्रिपाठी 94.4 और हर्ष सिंह ने 93.4 फीसद अंक प्राप्त किया। डायरेक्टर निशा सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा करा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डालिम्स सनबीम स्कूल बिराइच के ज्ञान प्रकाश यादव 96.8, अशीषा यादव व वैष्णवी राय ने 94 और सौरभ कुमार ने 93.4 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांवित किया। निदेशक एकता अखंड राय ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। माउंट लिट्रा जी स्कूल के शाश्वत चतुर्वेदी 95.6, अनुभव पांडेय 94.8, यस विक्रम सिंह 92, अजय कुमार यादव 91.4 फीसद अंक लाकर विद्यालय को गौरवांवित किया। डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम के शिवम यादव 95.4, अनमोल कुशवाहा 94.8, आकांक्षा यादव 94.8, दीपक कुशवाहा 94.6, अभिषेक यादव व मो. नावेद 94.6, अवनीश चौरसिया एवं शिवा यादव 94.4, खुशी गुप्ता व अंशिका मद्धेशिया ने 94.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। संस्थापक जगदीश कुशवाहा व प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने खुशी व्यक्त किए।

सनफ्लावर के छात्र भी रहे आगे

सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज के आयुष यादव 95.8, नाजिया बानो 94.8, दीपक कुमार 94.6, रोहित यादव 94.4, खुशी जायसवाल 93.6, शुभम गुप्ता 93, गणेश पांडेय 92.8, आशीष वर्मा 91, शिखा सिंह 90.6, रिया पांडेय 90.4, सौरभ दुबे 90.4, आकांक्षा यादव 90, अंजलि यादव 90, अभिनव कुमार सिंह 90.2, प्रज्ञा यादव 90.2 व सुनील कुमार ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रबंधक हंसा देवी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना दी।

गौरीशंकर पब्लिक स्कूल तुलसी सागर के प्रणव कुमार द्विवेदी 93.7, उत्कर्ष साहनी 92.8, अनुज पांडेय 92.2, प्रीतम गुप्ता 91.6, कीर्तिकेय शुक्ला 91, अनुकृति यादव 90.2 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्रबंधक राजेश्वर सिंह व निदेशक रीता सिंह ने बच्चों को शुभकामना दी। नवोदय विद्यालय के सैफाली कुशवाहा 94, अनुभव भारती 93.8, सत्यम कुशवाहा 93.2, प्रेमशंकर कुशवाहा 92.8 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बधाई दी। स्कालर एकेडमी मीरनपुर के यास्वी 93.2, शिवम सिंह 93.2, खुशी सिंह, 89.2 व शिवम सिंह 89 फीसद अंक प्राप्त किया। 

डायरेक्टर सरोजेश सिंह ने बच्चों को शुभकामना दी। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के उत्कर्ष यादव 96, नीरज यादव 95, निखिल मिश्रा 94, रंजीत विश्वकर्मा 92, पलक श्रीवास्तव 92, रवि कुशवाहा 90 फीसद अंक प्राप्त किया। निदेशक अजय यादव ने सभी को शुभकामना दी। आर्यन पब्लिक स्कूल जंगीपुर पलिया की रिया सिंह ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रबंधक सूर्यप्रकाश राय ने बच्चों का मुंह मीठा करा शुभकामनाएं दी। एसएस पब्लिक स्कूल नेवादा की निधि यादव 91.5, आकांक्षा गुप्ता 90.5, मो. साबिर 90.5 और चंदन कुशवाहा 90.2 फीसद अंक प्राप्त किए। निदेशक रामप्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य शशीन्द्र शर्मा ने बच्चों को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr