Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गंगा की बाढ़ प्रभावित 29 गांवों में दौड़ी बिजली, क्षेत्र के लोगों को राहत मिली

गंगा की बाढ़ में सदर व बैरिया तहसील क्षेत्र के गांव सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। गांवों में विद्युत सप्लाई ठप हो गई थी। बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी सु²ढ़ करने में विभाग दिन-रात लगा है। सदर तहसील के बाढ़ प्रभावित 29 गांवों में विद्युत सप्लाई दुरूस्त किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है, इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी उपकेंद्रों में घुस गया था। 

कई जगह पोल व तार टूट गए थे। 15 दिन पहले सप्लाई बंद कर दी गई थी। अब गंगा का पानी उतर रहा है, इसलिए व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। उपकेंद्र बसवार, सोहांव, दुबहड़, सहरसपाली व बिहार के बक्सर के चक्की उपकेंद्र के क्षेत्र के प्रभावित गांवों में सप्लाई शुरू कर दी गई है। 112 प्रभावित गांवों में बंद हुई थी सप्लाई गंगा की बाढ़ से सदर व बैरिया तहसील क्षेत्र के 112 गांवों में तकनीकी दिक्कत और जान माल के खतरे को देखते हुए विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। इन गांवों में बहाल हुई बिजली

उपकेंद्र बसबार-गंगहरा, सागरपाली, बधेजी, उपकेंद्र चितबड़ागांव-इंदरपुर, रामपुरचीट, इच्छाचौबे के पुरा, कोट अजोरपुर, मझवरिया, शाहपुर वभनौली व बैरिया, उपकेंद्र सोहांव-पलियाखास, सरवन के डेरा, रमगति के डेरा, बेल्सीपार, छप्पन के डेरा, भरौली, उजियार, सरया, कुतुबपुर। उपकेंद्र दुबहड़-चैनछपरा, बबूरानी, नौका गांव, उपकेंद्र सहरसपाली- बजरहां, रेपुरा, सुजानीपुर, छोटका दुबहड़ व उपकेंद्र चक्की बक्सर-शिवपुर दियर नंबरी, प्रानपुर व जवहीं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपकेंद्रों में पानी आने, तार टूटने, खंभे गिरने से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी। पानी उतरने के साथ ही इन्हें ठीक कर 29 गांवों में सप्लाई चालू कर दी गई है। प्रभावित अन्य उपकेंद्रों पर कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही प्रभावित गांवों में सप्लाई शुरू होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr