Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

कामाख्या देवी और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज के रास्ते कामाख्या से माता वैष्णो देवी कटरा के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन के चलने से माता का दर्शन करने में सहूलियत होगी। 05655 कामाख्या-माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन कामाख्या से 27 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को और 05656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या साप्ताहिक विशेष ट्रेन कटरा से 30 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को किया चलेगी। यात्रियों को कोविड-19 नियम का पालन करना होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 05655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा प्रत्येक रविवार को कामाख्या से 11 बजे प्रस्थान कर गोलपारा से 12.40 बजे, न्यू बोंगाईगांव से 14.05 बजे, कोकराझार से 14.32 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 15.30 बजे, न्यू कोच बिहार 16.05 बजे, धूपगुड़ी से 16.56 बजे, न्यू जलपाइगुड़ी 18.30 बजे, किशनगंज से 19.37 बजे, बरसोई से 20.27 बजे, कटिहार से 22.20 बजे, नवगछिया से 23.09 बजे, खगड़िया से 23.59 बजे, दूसरे दिन बेगूसराय से 00.33 बजे, बरौनी से 1.25 बजे, समस्तीपुर से तीन बजे, लहरियासराय से 3.33 बजे, दरभंगा से 3.50 बजे, सीतामढ़ी से 4.55 बजे, रक्सौल से 6.45 बजे, सगौली से 7.10 बजे, बेतिया से 8.03 बजे, नरकटियागंज से 9 बजे, कप्तानगंज से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.15 बजे, सीतापुर से 20.25 बजे, तीसरे दिन बरेली से 00.02 बजे, मुरादाबाद से 1.48 बजे लक्सर से 3.51 बजे, सहारनपुर से 5.10 बजे, अंबाला कैंट से 6.45 बजे, लुधियाना से 8.35 बजे, जलंधर कैंट से 10.05 बजे, पठानकोट कैंट से 12 बजे, जम्मूतवी से 13.53 बजे तथा उधमपुर से 15.5 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 3.45 बजे प्रस्थान कर उपरोक्त स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे कामाख्या 11.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के दस, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच होगा।

Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr