Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में सिर्फ 291 कोरोना के नए केस, रिकवरी रेट 98.4 फीसदी

यूपी में कोरोना की रफ्तार थम रही है। 24 घंटे में सिर्फ 291 केस आए जबकि 774 को डिस्चार्ज किया गया। 2,91,123 लोगों की जांच की गई। पॉजिटिविटी दर .09 फीसदी रही। प्रदेश में कुल सक्रिय केस घटकर 5343 और रिकवरी रेट 98.4 फीसदी हो गया है। 

संभावित तीसरी लहर के पहले तैयारी अंतिम चरणों में है। बच्चों की सुरक्षा पर सरकार का विशेष ध्यान है। 20 जून तक सभी मेडिकल कालेजों में 100-100 बेड, हर जिला अस्पताल में 20-20 बेड पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और कम से कम दो सीएचसी में पीकू/नीकू के बेड तैयार हो जाएंगे। बच्चों के लिए अलग से बनाए जा रहे पीकू और नीकू वार्ड, अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा बेड तैयार हो गए हैं। चार आयु वर्गों में बच्चों के लिए निशुल्क मेडिसिन किट बांटी जा रही है। 50 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क दी जाएंगी मेडिसिन किट, प्रथम चरण में 17 लाख किटें जिलों में भेजी गईं।

वयस्कों के लिए हर निगरानी समिति को 100 किटें देने के लिए 71 लाख किटें भेजी गईं। दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना है। अब तक लोगों को कुल 2,46,15,054 डोज टीके की दी गई, एक दिन में 4,04,192 डोज टीके की दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कुल 1,60,79,784 और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कुल 53,13,940 डोज टीके की दी गई

देश में अब तक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश ने की 5,47,27,119 नमूनों की जांच की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में केरल में 12,469, तमिलनाडु में 9,118, महाराष्ट्र में 9,830, कर्नाटक में 5983 और आंध्र प्रदेश में 6,151 नए केस आए हैं। देश में कुल सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान पर है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और मणिपुर के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr