Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में लगें अधिकारियो का जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया मोबाइल नंबर

जिला मजिस्ट्रेट/ निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन, 2021 मंगला प्रसाद सिंह ने निर्वाचन हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाएं की जानी है, जिसके क्रम मे तैनात नामित प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को कतिपय कारणो से आंशिक संशोधन करते हुए निर्देशित किया है कि वे सौपे गये दायित्वों का निर्वहन/सम्पादन समयान्तर्गत करना सुनिश्ति करेंगे। 

जिसमें प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), 9454417648, सहायक प्रभारी अधिकारी समस्त उपजिलधिकारी, समस्त तहसीलदार अपने -अपने क्षेत्रान्तर्गत, कार्य की प्रकृति कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगे। प्रभारी अधिकारी गिरीश चन्द्र मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी, 8005192658, सहायक प्रभारी अधिकारी उमेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, 8127502840, कार्य की प्रकृति औषधि किट/कोविड-19 व्यवस्था करेगे। निर्मलेन्दु, जिला पूर्ति अधिकारी, 9415248712, सहायक प्रभारी अधिकारी दीपक जायसवाल, सब रजिस्ट्रार सदर, (लाइजेन आफिसर के रूप मे भी कार्य करेंगे) 9918789943, जो प्रेक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।

प्रभारी अधिकारी भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी, 9454465242, अखिलेश जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, 9336822001, सहायक प्रभारी अधिकारी सतीश शर्मा, नेटवर्क फील्ड इंजीनियर, कार्यालय जिला सूचना विज्ञान, 9415887589, संजय यादव, कम्प्यूटर आपरेटर, एम0डी0एम0, बेसिक शिक्षा कार्यालय 9453009193, सूचना प्रेषण व्यवस्था (आनलाईन/आफलाईन)सुनिश्चित करेगे। प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी,9450182903, सहायक प्रभारी अधिकारी गिरीश चन्द्र यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, 9415569016, लेखन सामग्री, आवश्यक प्रपत्र, मतपत्र, मतपेटी एवं फ्लैक्सी व्यवस्था करेगे। प्रभारी अधिकारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी, 7905885600, एस0एन0सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत),9450403241, सहायक प्रभारी अधिकारी राजबहादुर प्रसाद, वरिष्ठ सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय(पं0),9453234468, मतदाता सूची व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। 

प्रभारी अधिकारी गिरीश चन्द्र यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्सय,9415569016, सहायक प्रभारी अधिकारी राजबहादुर प्रसाद, वरिष्ठ सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय(पं0),9453234468, नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय करेगे। प्रभारी अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी,9454417074, अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी,सदर, 9454417075, उप पुलिस अधीक्षक,नगर, सुरेश कुमार अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, 9450176976, के साथ सहायक प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, अवर अभियन्ता, जिला पंचायत, 7376266844, सुजीत कुमार मिश्रा, कार्याधिकारी, जिला पंचायत, 9415171151,कार्य की प्रकृति बैरिकेटिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, वीडियोग्राफी, इण्टरनेट कनेक्टिविटी सहित कम्प्यूटर एवं आपरेटर तथा अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था करेगे।

प्रभारी अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलधिकारी, सदर, 9454417075, सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रेमानन्द सिन्हा, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट, 9473575521, नामांकन, मतदान एवं मतगणना हेतु समस्त व्यवस्था करेगे। उन्होने निर्देश दिया कि समस्त प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारीगण उक्त निर्वाचन में आवंटित समस्त प्रकार के कार्यो की व्यवस्थाओं के निष्पादन हेतु उत्तरदायी होंगे। नामांकन स्थल पर समस्त व्यवस्था प्रत्येक दशा मे दिनांक 25.06.2021 को अपरान्ह 2ः00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाए।

Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr