नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी प्रीति गोयल ने मंगलवार को बीआरसी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में यह उनकी पहली तैनाती है। उन्होंने कार्यालय स्टाफ और मौजूद शिक्षकों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाते हुए शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना और शासन द्वारा संचालित योजनाओं का छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसमें किसी स्तर से लापरवाही करने वालों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जायेगी। कहा कि शिक्षा के उन्नयन और शिक्षकों की समस्याओं के लिए वह सतत प्रयत्नशील रहेंगी। उन्होंने बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए समवेत रूप से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी रहे राजेश कुमार सिंह का बीते 11 जून को सैदपुर के लिए स्थानांतरण हो गया था। नवागत बीईओ का शिक्षकों व कार्यालय कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह, राजेश यादव, सूर्य प्रताप सिंह, पीयूष सिंह, सतीश सिंह, अजय तिवारी, सुधांशु सिंह, जावेद अंसारी, अमृत चतुर्वेदी, राजन गुप्ता, सुशील चौबे आदि उपस्थित रहे।
Latest Ghazipur Hindi News | Ghazipur News | Daily Ghazipur News | Latest News Ghazipur | Ghazipur Today News | Ghazipur News in Hindi | Breaking Ghazipur News | Ghazipur News Headlines