Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

अब इस नए समय पर चलेगी पवन एक्सप्रेस ट्रेन, मंडुआडीह-पटना का संचालन हुआ बहाल

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर जयनगर तक जाने वाली गाड़ी संख्या -01061 पवन स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से बदले समय पर वाराणसी से रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन भुल्लनपुर स्टेशन से अपराह्न 12.09 बजे, वाराणसी जंक्शन से अपराह्न 12.35 बजे, वाराणसी सिटी से अपराह्न 12.47 बजे और सारनाथ स्टेशन से अपराह्न एक बजे छूटेगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली- मंडुआडीह सुपरफास्ट ट्रेन की समयसरिणी में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन ज्ञानपुर (भदोही) से सुबह 8.50 बजे प्रस्थान करेगी।

स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी से गुजरने वाली लंबी दूरी की कुछ प्रमुख ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत अप पुणे- दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन अब सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है। वहीं अप दरभंगा -पुणे स्पेशल ट्रेन 29 तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार अप एलटीटी -गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर और डाउन गोरखपुर -एलटीटी स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। अप पुणे -मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। डाउन मंडुआडीह - पुणे स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर तक किया जाएगा।

मंडुआडीह - पटना स्पेशल का संचालन बहाल

यात्रियों की मांग के अनुरूप मंडुआडीह -पटना स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जुलाई से बहाल किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या - 05125/05126 मंडुआडीह - पटना कोविड स्पेशल ट्रेन एक जुलाई से पुनः संचालित होगी। इन गाडियों के कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।

Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr