Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

आखिर कब आएंगे सकलडीहा-अमड़ा मार्ग के अच्छे दिन

सकलडीहा-अमड़ा मार्ग पर गड्ढें जानलेवा साबित हो रहे हैं। वहीं बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो गई है। सड़क निर्माण के लिए शासन से 41 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है। पहली किश्त 11 करोड़ रुपये मई माह में जारी हो गया है। इसके बावजूद विभागीय लापरवाही से अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। इसका खामियाजा प्रतिदिन सड़क किनारे दुकानदारों, साइकिल सवार, दोपहिया सवार व पैदल राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है।

सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का घोषणा किया था। लोगों को क्षतिग्रस्त सड़कों से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी। अब उम्मीद धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही है। कमालपुर बाजार, धीना बाजार, धरहरा, डिग्घी सहित कई मार्ग पर बडे-बड़े गड्ढें से राहगीरों का चलना ही दुश्वार हो गया है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते है। शासन ने सकलडीहा से अमड़ा 26 किमी मार्ग के मरम्मत के लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृत किया। इसकी पहली किश्त 11 करोड़ रुपये भी जारी कर दी गई। अब तक सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नहीं करा सका। इससे आमजनमानस को प्रतिदिन जानलेवा गड्ढों में गिरकर चोटिल होना पड़ रहा है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन देवेंद्रपाल सिंह का कहना है कि सकलडीहा-अमड़ा सड़क निर्माण के लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृत है। कागजी कार्रवाई व नापी की अंतिम प्रकिया चल रही है। जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Purvanchal News |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr