देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर उर्फ बघरवां गांव के समीप मंगलवार की सुबह नौ बजे बकरी को बचाने के चक्कर में बोलेरो ने बालिका को कुचल दिया। बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मेहनाजपुर-देवगांव मार्ग जाम कर दिया।
मोलनापुर उर्फ बघरवां गांव की ब्यूटी (9) पुत्री धर्मेंद्र चौहान उस समय किसी काम से सड़क पर गई थी।उसी समय मेहनाजपुर की ओर से आ रही बोलेरो के सामने अचानक बकरी आ गई। यह देख चालक नियंत्रयण खो बैठा और बालिका को कुचलते हुए सड़क किनारे खाई में पलट गई।
उधर, हादसे की खबर के बाद ग्रामीण सड़क पर आ गए और मृतका के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे।जाम की खबर पर पहुंची देवगांव पुलिस ग्रामीणों काे समझा-बुझाकर आधा घंटा बाद रास्ता जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Purvanchal News in Hindi | News in Hindi | Purvanchal News | Latest Purvanchal News | Purvanchal Samachar | Samachar in Hindi | Online Hindi News | Today Purvanchal News |