Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

पूर्वोत्तर रेलवे: 06 मई को यूपी के इस रूट पर रहेगा ब्लॉक, प्रभावित रहेंगी पांच ट्रेनें

रेलवे सब-वे निर्माण के चलते 06 मई को ट्रैफिक ब्लॉक लेने जा रहा है। इस दौरान पांच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक गोरखपुर से गोंडा रेल खंड पर स्थित स्वामी नारायण छपिया से मसकनवा स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए 6 मई को सुबह 10.20 बजे से शाम 04.20 बजे तक 06 घंटे के लिए यातायात ब्लॉक लेगा। इस दौरान 3 ट्रेनें बदले मार्ग से और 2 ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी। 

ट्रेन नंबर 02512 कोचूवेली से 04 मई को, ट्रेन नंबर 05118 मथुरा जंक्शन से 05 मई को व ट्रेन नंबर 05212 अमृतसर से 05 मई को अपने तय मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के बजाए बदले मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच 06 मई को 15 मिनट व ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा से नई दिल्ली के बीच 06 मई को 35 मिनट पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन पर रोककर चलाई जायेगी। 

कल पुणे की ट्रेन ऐशबाग होकर गुजरेंगी 
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक फेरे के लिए ट्रेन नंबर 01476 गोरखपुर से 05 मई को सुबह 06.50 बजे चलकर उसी दिन दोपहर को ऐशबाग 03.35 बजे पहुंचेगी। यहां से छूटकर तीसरे दिन तड़के पुणे 03.15 बजे पहुंचेगी। ये सभी ट्रेनें लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव करके यहां से आगे के लिए रवाना होंगी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr