Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

यात्रियों की कमी के चलते, ट्रेनों का नया शेड्यूल, कई रद तो कुछ के फेरे बढ़े, देखें पूरी लिस्ट

यात्रियों की कमी के चलते रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर 29 ट्रेनों को 9 मई से निरस्त करने का निर्णय किया है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की घटती संख्या के चलते यह फैसला लिया गया है। कुल 29 ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है, जिसमें शताब्दी, दुरंतो व राजधानी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें लखनऊ से दिल्ली शताब्दी ट्रेन शामिल नहीं हैं। ये ट्रेन अपने तय समय से लखनऊ-नई दिल्ली के बीच संचालित होगी। बाकी निरस्त ट्रेनें दिल्ली से अमृतसर समेत अन्य राज्यों के बीच चलने वाली शताब्दी और दुरंतो व राजधानी सुपरफास्ट शामिल हैं।   

14 ट्रेनों के फेरे बढ़े, लखनऊ से गुजरेंगी सभी 

कोरोना काल में रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह विशेष ट्रेनें 7 से 13 मई तक अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को जहां राहत मिलेगी वहीं अन्य यात्रियों का सफर आसान होगा।   

  • ट्रेन नंबर 09129-30  बडोदरा-दानापुर-बडोदरा 10 और 11 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद 09 और 11 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा 10 और 13 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा-दानापुर-बांद्रा 11 और 13 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09035 मुबंई-मंडुवाडीह-दादर 11और 13 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा-गाजीपुर-वालाड 10 और 12 मई को।
  • ट्रेन नंबर 09501 ओखा-गुवाहटी-ओखा 07 और 10 मई को।

ट्रैफिक ब्लॉक से कई ट्रेनें 20 तक प्रभावित रहेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के बिल्हौर-उतरीपुरा ब्लॉक की मरम्मत के चलते 09 से 20 मई तक सुबह 07.00 से 10.00 बजे तक तीन घंटे के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान जयपुर-गोमतीनगर समेत कई ट्रेनें रद्द व प्रभावित रहेंगी। 


ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेननंबर-05344/05343 फर्रूखाबाद-कानपुर, अनवरगंज-फर्रुखाबाद अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 09 से 20 मई तक निरस्त रहेगी । 
 
ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी।

  • जयपुर से 11 एवं 18 मई को चलने वाली जयपुर-गोमतीनगर
  • अहमदाबाद से 08 एवं 15 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर
  • भिवानी से 08 से 19 मई तक चलने वाली भिवानी-कानपुर सेंट्रल
  • अहमदाबाद से 08 एवं 15 मई को चलने वाली अहमदाबाद-गोरखपुर
  • कानपुर सेंट्रल से 09 एवं 16 मई को चलने वाली कानपुर सेंट्रल-आनन्द विहार टर्मिनस
  • कोलकाता से 13 मई को चलने वाली कोलकाता-आगरा कैंट रोककर चलाई जाएगी  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr