Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

उत्तर प्रदेश में घटने लगा कोरोना संक्रमण? 24 घंटे में 10,682 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 311 संक्रमितों की मौत

देशभर में कहर बरपा रहा कोरोना का संक्रमण यूपी में अब तेजी से घटने लगा है। कोरोना कर्फ्यू के चलते दिन पर दिन कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 10,682 नए केस मिले हैं। वहीं 311 संक्रमितों की मौत हुई है। यूपी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। एक दिन में 24,837 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। यूपी में अब 1,63,003 एक्टिव केस बचे हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को प्रदेश में 281 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 12,547 नये मामले सामने आये थे। अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया था कि राज्‍य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। उन्होंने कहा था कि  पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12,547 नये मामले सामने आये हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नये मामले सामने आये थे। 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मामलों के सापेक्ष शनिवार को यह संख्या 1,77,643 हो गई है।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार लंबे समय बाद शनिवार पहला ऐसा दिन था जब प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण के नए मामले 1,000 से कम रहे थे। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 नये मरीज मिले जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 19 मरीजों की मौत मेरठ जिले में हुई। चंदौली में 15, कानपुर नगर में 14, लखनऊ और औरैया में 12- 12 तथा गौतम बुद्ध नगर व झांसी में 10-10 और मरीजों की मौत हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr