Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

वाराणसी में 1790 उम्मीदवारों ने खरीदा फार्म, अब नामांकन पत्र क्रय की तैयारी

ब्लाकों पर नामांकन पत्र क्रय के लिए शुक्रवार का सुबह से ही भीड़ जुटी रही। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी बहुतायत ब्लाकों में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन होते नहीं दिख रहा है। शारीरिक दूरी तक का लोग पालन नहीं कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 66 फार्म की बिक्री हुई है। फार्म लेने के बाद उम्मीदवार नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं। नो ड्यूज तो कोई जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जुगत में लगा हुआ है।

काशी विद्यापीठ ब्लाक में ग्राम प्रधान पद को 67 फार्म की बिक्री हुई। इसी प्रकार सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 123, बीडीसी को 82 फार्म लिए गए।  ब्लाक आराजीलाइन में ग्राम प्रधान को 83, ग्राम पंचायत सदस्य 101, बीडीसी को 111, ब्लाक सेवापुरी में ग्राम प्रधान के लिए 65, ग्राम पंचायत सदस्य को 102  तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 71 फार्म की बिक्री हुई।

ङ्क्षपडरा ब्लाक में फार्म को लेकर सुबह से ही अफरातफरी रही। इस ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए कुल 79 , ग्राम पंचायत सदस्य 110 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 99 फार्म की बिक्री हुई। बड़ागांव में ग्राम प्रधान-51, ग्राम पंचायत सदस्य-69 व बीडीसी के लिए 62 फार्म की बिक्री हुई। हरहुआ ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए 56, ग्राम पंचायत सदस्य-133 तथा बीडीसी के लिए 62 फार्म, ब्लाक चोलापुर में ग्राम प्रधान के लिए 57, ग्राम पंचायत सदस्य-77 तथा बीडीसी के लिए 65 फार्म तथा ब्लाक चिरईगांव में ग्राम प्रधान के लिए 73, ग्राम पंचायत सदस्य को 48 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को 125 फार्म की बिक्री हुई।

पंचायत चुनाव में दूसरे जनपद को बनारस से जाएंगे वाहन

जिले में सीट की स्थिति

  • ग्राम प्रधान- 694
  • ग्राम पंचायत सदस्य - 8978
  • जिला पंचायत सदस्य - 40
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य - 1007

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr