Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

जमानियां में सर्वाधिक 46 लगेगा मतगणना टेबल और करंडा में सबसे कम 23 टेबल

गाजीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गणना के संबंध में निर्वाचन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। दो शिफ्टों में सुबह आठ से रात आठ बजे और फिर रात आठ से सुबह आठ बजे तक मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए विकास खंड स्तर पर मतगणना टेबल की संख्या भी निर्धारित हो गई है। उम्मीद है कि दूसरे शिफ्ट में सभी पदों जैसे प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य की गिनती पूरी हो जाएगी। कहीं पर ऐसा संभव नहीं हुआ तो अगले दिन सुबह आठ बजे से तीसरे चरण की गिनती शुरू होगी। इसके लिए न्याय पंचायत के अनुसार जमानियां में सर्वाधिक 46 लगेगी मतगणना टेबल और करंडा में सबसे कम 23 टेबल पर मतगणना होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 मे मतगणना का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर चिन्हित मतगणना स्थलो पर कराया जायेगा। जिसके लिए निर्धारित करते हुए विकास खण्ड सैदपुर मे 43, विकास खण्ड सादात में 37, विकास खण्ड जखनियॉ मे 38, विकास खण्ड मनिहारी में 39, विकास खण्ड रेवतीपुर में 34, विकास खण्ड भदौरा में 40, विकास खण्ड भावरकोल में 35,

विकास खण्ड जमानियॉ में 46, विकास खण्ड देवकली में 40, विकास खण्ड करण्डा में 23, विकास खण्ड सदर में 38, विकास खण्ड बिरनो में 27, विकास खण्ड मरदह में 31, विकास खण्ड कासिमाबाद में 41, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में 38, एवं विकास खण्ड बाराचवर में 33 मतगणना केन्द्र पर मतगणना टेबल लगाया जाएगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन,2021 के मतगणना कार्य हेतु उपरोक्त संख्या में मतगणना टेबल लगाकर कक्ष निर्धारित करते हुए मौके पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं

कराना सुनिश्चित करें। ध्यान रहे आरओ/एआरओ टेबल इसके अतिरिक्त होगें। प्रत्येक मेजों पर 8 मतदेय स्थलों (बूथों) की मतगणना का कार्य किया जायेगा। फिर भी यदि कोई बूथ मतगणना से अतिरिक्त बचता है तो आरओ/एआरओ द्वारा सम्बन्धित ग्रामपंचायत/न्याय पंचायत की मेज पर उसकी मतगणना करायेगें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी कक्षवार तथा न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायतवार मेजों पर की जाने वाली ग्राम पंचायतों/बूथों का निर्धारण कर मतगणना चार्ट 30 अप्रैल तक कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेंगे।

बता दें कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाजीपुर में अंतिम चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के लिए आठ ब्लॉक के मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे। इसमें कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिले में ग्राम प्रधान के कुल 1238, ग्राम पंचायत सदस्य 15680, ब्लाक प्रमुख 16, बीडीसी सदस्य 1679 और जिला पंचायत चेयरमैन के अलावा कुल 67 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला के लिए आरक्षित है, जिसके चलते जिला पंचायत में 40 सीटों पर महिला प्रत्याशियों की अधिकता है। सभी पंचायतों के मतदान की मतगणना विकास खंड स्तर पर दो मई को होगी। जिलाधिकारी एमपी सिंह और एसपी ओपी सिंह की ओर से गठित टीमों ने पोलिंग स्टेशनों का जायजा लेकर इंतजामों को दुरुस्त करा रहे हैं। जिले में चुनाव के लिए 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे इसमें वाराणसी और जौनपुर से भी पुलिसकर्मियों की डयूटी रहेगी। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के अनुसार कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान को लेकर होमवर्क पूरा कर लिया है। पुलिस डयूटी भी तय हो गई है जिन्हें 27 को दिया जाएगा। अन्य तैयारियों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है

सार्वजनिक भोज नहीं कराएंगे प्रत्याशी

गाजीपुर: विशेष कार्याधिकारी ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के लिए कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दृष्टिगत कोई भी सार्वजनिक सभा अथवा सार्वजनिक भोज का कार्यक्रम नही करेगा। कोई प्रत्याशी प्रचार-प्रसार भी नही करेगा तथा किसी दशा में निकलता है तो उसके साथ 3 व्यक्ति से ज्यादा नही होंगे। इसका अनुपालन कड़ाई से किया जाये। यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा निर्देशों का उल्लघन किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाईकी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr