Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

उत्तर प्रदेश में खतरनाक होता जा रहा कोरोना, एक दिन में 4164 नए केस, 31 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की घातक होती जा रही दूसरी लहर ने पिछले 24 घण्टों में 31 जिन्दगियां लील लीं। इनमें सर्वाधिक आठ मौतें लखनऊ में हुईं जबकि कानपुर नगर में तीन, प्रयागराज में चार, वाराणसी और गाजीपुर में 2-2, गोरखपुर,आगरा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, देवरिया, इटावा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बहराइच में एक-एक मौत कोरोना संक्रमण से होने की जानकारी मिली है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही जांच का ग्राफ भी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। बीते चौबीस घण्टों में प्रदेश में कुल 1,77,695 कोरोना सैम्पल टेस्ट किये गये। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के कुल 4164 नए मरीज सामने आए। 863 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,738 हो चुकी है। जबकि प्रदेश में 8,881 लोगों की जान यह महामारी अब तक ले चुकी है।

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1129 नए मरीज लखनऊ में मिले। यहां 264 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। लखनऊ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 6283 हो चुकी है। वाराणसी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घण्टों में यहां कोरोना संक्रमण के कुल 453 नए मामले मिले, 54 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। वाराणसी में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1543 हो गयी है।

प्रयागराज में कोरोना संक्रमित 397 नए मरीज मिले, महज 27 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। यहां भी कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद अब 1516 हो गई है। कानपुर नगर में कोरोना के 235 नए मरीज मिले और 20 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। यहां अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 962 हो गई है। गोरखपुर में 121 और मेरठ में 98 नए मरीज मिले। झांसी में 93, गौतमबुद्धनगर में 61, गाजियाबाद में 63, बरेली में 70, मुरादाबाद में 69, मथुरा में 68, बाराबंकी में 50, मुजफ्फरनगर में 51 कोरोना के नए मरीज मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr