Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

शनिवार सुबह विद्युत विभाग व विजिलेंस का छापा, 47 पर विद्युत चोरी की FIR, मचा हड़कम्प

गाजीपुर में अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह के निर्देश पर छापामार कार्रवाई की गई। शहर के कुछ इलाकों में अधिशासी अभियंता द्वितीय आदित्य पांडेय, शहर एसडीओ शिवम राय एवं विजलेंस टीम के नेतृत्व में टीम निकली। शहर क्षेत्र के कई मुहल्लों में शनिवार को मार्निंग रेड की गई। इस दौरान बिजली चोरी करते पाए जाने पर 47 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

शनिवार सुबह सबसे पहले टीम ने नगर के नुरुद्दीनपुरा, झिंगुरपट्टी, मुफ्तीपुरा, काजीमंडी, रुईमंडी, बिंदवलिया आदि मोहल्लों में मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान कुल 16 लोगों द्वारा मीटर से अलग केबल लगा अथवा बिना स्वीकृत संयोजन के बिजली उपभोग करने हुए पाया गया। इसके साथ ही 21 लोगों द्वारा पूर्व में बकाया पर काटे गए कनेक्शन को बिना विभाग के अनुमति के पुनः केबिल जोड़कर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। जबकि नौ लोग घरेलू कनेक्शन पर कामर्शियल बिजली का उपयोग करते हुए पाए गए। 

इन सभी लोगों के खिलाफ विद्युत धारा अधिनियम 138 बी में रौजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अधिशाषी अभियंता आदित्य पांडेय ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि घरेलू एवं निजी नलकूप के ऊपर 100% सरचार्ज माफी योजना आई हुई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इसमें सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में आकर अवश्य करा लें। अन्यथा छूट से वांछित रह जाएंगे एवं बिजली चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विविध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर अवैध रूप से अगर बिजली चोरी करते पकड़े जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ ही उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छापेमारी में विजिलेंस प्रभारी चंद्रभूषण प्रजापति, विजिलेंस जेई पंकज चौहान, हेड कांस्टेबल प्रकाश, अंगद प्रसाद, प्रमोद चौबे, अवर अभियंता अविनाश सिंह, शशिकांत पटेल एवं समस्त निविदाकर्मी तथा संविदा कर्मी शामिल थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr