Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

बुधवार की सुबह गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल संरक्षा आयुक्त ने जांची रेल लाइन की गुणवत्ता

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान बुधवार की सुबह गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल लाइन की गुणवत्ता जांची। वाराणसी-छपरा रेल खंड की दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नन्दगंज-गाजीपुर सिटी के मध्य नवनिर्मित दूसरी विद्युतीकृत लाइन का परीक्षण किया गया। सिटी रेलवे स्टेशन पर संरक्षा परीक्षण के बाद वे मोटर ट्रोली से नंदगंज के लिए रवाना हो गए। रेल संरक्षा आयुक्त सुबह करीब दस बजकर 40 मिनट पर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पत्रावलियों की जांच की और स्टेशन मास्टर के रूम मे वीडीयू पैनल, इंटरलाकिग स्विचों को देखा। दोहरीकरण सह विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलाकिग स्टैण्डर्ड, ब्लाक यन्त्र, स्टेशन वर्किंग रूल, केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस एवं प्वाइंट क्रासिग की संरक्षा को देखा। इसके अलावा सिगनल स्थापन, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी । सिटी स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया ।

इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से गाजीपुर सिटी-नन्दगंज ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। रेल संरक्षा आयुक्त ने गाजीपुर सिटी-आंकुसपुर रेल खंड, आंकुसपुर-सहेड़ी हाल्ट-नन्दगंज के मध्य अंडर पास सब वे के मानकों को देखा। साथ ही दोहरीकरण के अनुरूप क्रासओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, पांच समपार फाटकों तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लाक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया। नन्दगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। रेलवे लाइनों का परीक्षण देर शाम तक होता रहा। निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आरके यादव, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य विद्युत इंजीनियर संतोष बैरवा, मुख्य इंजीनियर निर्माण पन्नालाल, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण नीलाभ महेश, मुख्य विद्युत डिजाइन इंजीनियर आरके गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण अरुण कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण एसपी यादव, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार निर्माण आशुतोष पांडेय समेत उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बीके शर्मा, स्टेशन अधीक्षक रमायण सिंह यादव, सहायक अभियंता वीरेंद्र भारती आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr