Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

पंचायत चुनाव की अंतिम सूची जारी, गाजीपुर जिले में 57965 बढ़े नए मतदाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को दावे आपत्तियों का निस्तारण करते हुए मतदाओं की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई। अब जिले के सभी 16 ब्लाकों में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 23 हजार 400 हो गई है। इसमें 57 हजार 965 नए मतदाता बढ़े हैं। इससे पहले कुल मतदाताओं की संख्या 28 लाख 65 हजार 435 थी।

पंचायत चुनाव को लेकर अभी अधीसूचना तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन अपनी तैयारियां तेजी से कर रहा है। बीते दिसंबर माह में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ। इसमें 28 दिसंबर 2020 से तीन जनवरी तक दावे-आपत्ति लिए गये। इसके बाद चार जनवरी से 22 जनवरी तक इसका निस्तारण किया गया। इसको लेकर पंचायत निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मी लगे हुए थे। दावे आपत्तियों के निस्तारण में मतदाता सूची में 74009 नाम बढ़े हैं और 17765 लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। इसके अलावा 4066 मतदाताओं का सूची में संशोधन किया गया है।

ब्लाक बढ़े मतदाता कुल मतदाता

  • कासिमामाबाद 5505 200875
  • मुहम्मदाबाद 5502 188912
  • रेवतीपुर 1803 160956
  • मनिहारी 4706 191487
  • देवकली 3284 199058
  • जमानियां 2389 213742
  • सैदपुर 4661 223389
  • सादात 4522 199219
  • जखनियां 5270 190379
  • सदर 3571 190194
  • बाराचवर 3214 169081
  • भदौरा 2954 198349
  • भांवरकोल 2540 170682
  • मरदह 3315 159556
  • करंडा 2605 129712
  • बिरनो 2124 137809
  • कुल 57965 2923400
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr