Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, दोनों के पास मिले आधार कार्ड

छपरा जिले के अंतर्गत छपरा-सोनपुर रेल खंड (Chapra-Sonepur Rail Section) के आमी हॉल्ट (Ami Halt) के पास आज सुबह ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाल्‍ट स्‍टेशन से थोड़ी ही दूरी पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। सुबह बगल के खेतों से गुजर रहे लोगों ने इसे देखा तो रेलवे को इसकी खबर दी। रेल से कटकर दो लोगों की मौत होने के बाद आसपास के क्षेत्र में तेजी से चर्चा फैल गई है, हालांकि शव की पहचान अभी नहीं की जा चुकी है। घटनास्‍थल के पास ही दो आधार कार्ड मिले हैं। पुलिस को उम्‍मीद है कि इनके जरिये दोनों की पहचान हो सकेगी।

ग्रामीणों से पूछताछ कर पहचान कराने की हो रही कोशिश

हादसे की सूचना मिलते ही दिघवारा से जीआरपी (GRP, Dighwara) पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि सुबह 5:00 से 6:00 के बीच में किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। इस बाबत ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। जीआरपी (Government Rail Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है। हालांकि ट्रेन से कटने के कारण दोनों शव काफी क्षत-विक्षत हो चुके हैं।

घटनास्थल के पास से पुलिस को मिले हैं दो आधार कार्ड

घटनास्‍थल के पास ही पुलिस को दो आधार कार्ड (Aadhar Card) मिले हैं। इनमें एक पर किसी महिला, जबकि दूसरे पर एक पुरुष का विवरण दर्ज है। पुरुष वाले आधार कार्ड पर नाम सूरज राय (Suraj Rai) और जन्‍मतिथि (Date of Birth) एक जनवरी 1994 दर्ज है, जबकि दूसरे आधार कार्ड पर विजयती देवी (Vijayati Devi) नाम लिखा है। इस पर जन्‍मतिथि एक जनवरी 1986 दर्ज है। पुलिस इसे एक महत्‍वपूर्ण सुराग के तौर पर देख रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr