Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

वाराणसी में सस्ती हो चलीं सब्जियां, जानिए पहले और अब के भाव में आ गया फर्क

लग्न का सीजन खत्म होने एवं कड़ाके की ठंड के काशी में अब सब्जियों के भाव औकात में आ गए हैं। लोग भी हरी सब्जी खूब खरीद रहे हैं। शहर में स्थित चंदुआ सट्टी, सुदंरपुर सट्टी के साथ ही छोटे विक्रेता भी अब सस्ते दर में बेच रहे हैं। यानी अगर आप घर से बाहर निकल कर किसी छोटे बाजार से भी फुटकर में भी वाजिब भाव में सब्जी ले सकते हैं।

अभी कुछ माह पहले ही सब्जियों के राजा कहे जाने वाले आलू के भाव तो आसमान पर पहुंच गए थे। आलू 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। प्याज भी लोगों को रूला रही थी। हालांकि अब स्थिति काफी बेहतर है। आलू अब तो 15 से 20 रुपये में बिक रहा है। वहीं प्याज भी अब 40 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। इसके साथ ही टमाटर, मटर, अदरक, शिमला मिर्च, धनिया, पत्ता गोभी, बैगन, मशरूम, पालक, मूली, गाजर आदि के दाम भी कम हो गए है। हालांकि पत्ता गोभी का भाव एक-दो दिन में बढ़ा है।


वाराणसी में सब्जियों का भाव

    
सब्जीभाव अबभाव पहले
आलू 15  20
प्याज40 45
टमाटर 15 30
मटर3040
अदरक40 80
शिमला मिर्च3060
धनिया20 50
बैगन 2050
मशरूम 150300
पालक5-1040
मूली 520
गाजर2040
पत्ता गोभी20 50
फूल गोभी515

नोट : सब्जियों के फुटकर भाव रुपये किलो में मंडुआडीह क्षेत्र में लगने वाली दुकानों पर आधारित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr