Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

वाराणसी: डाक विभाग नया आधार बनाने और संशोधन के लिए चलाएगा विशेष अभियान 19 दिसंबर को

अब वाराणसी परिक्षेत्र के छह जनपदों में आधार के लिए 19 दिसंबर को विशेष अभियान चलेगा, इस बाबत पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी है। नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल के निर्देश पर छह जिलों में 19 दिसम्बर, शनिवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जहांं आधार नामांकन और अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया हैI

डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क : बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनता है। हालां‍कि, डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चलाया जायेगाI

प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी पूर्वी मंडल श्री सुमीत कुमार गाट एवं डाक अधीक्षक पश्चिमी मंडल श्री राम मिलन ने बताया कि वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अनई, अस्सी, कठिराओं, कबीरचौरा, कमच्छा, काशी, काशी विद्यापीठ, गंगापुर, गायघाट, चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, बडागांव, बाबतपुर, भेलूूपुरा, मदनपुरा, महमूरगंज, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, रामनगर, लंका, शिवपुर, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, सारनाथ, सिन्धौरा, सुरियावा, हरहुआ, हिन्दू विश्वविद्यालय, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr