Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

यूपी बोर्ड 2021 परीक्षा के लिए गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल और इंटर में कम हो गए परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में गोरखपुर-बस्ती मंडल में हाईस्कूल में 11379 छात्र तो वहीं इंटरमीडिएट में 16540 छात्रों की संख्या घट गई है। विभाग और विशेषज्ञ इसे कोरोना का प्रभाव और देहात क्षेत्र में दसवीं पास कर चुके छात्रों का रुझान रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा के प्रति बढ़ने को मान रहे हैं। हालांकि, परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग छात्रों को लगातार तीसरी बार एक और मौका देने की योजना बना रहा है। 

यूपी बोर्ड प्रशासन ने नौ जून से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि में दो बार 5 अगस्त और फिर 10 सितम्बर का इजाफा हुआ। लेकिन नतीजा सुखद नहीं है। विभाग का कहना है कि अगर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर छात्र-छात्राओं को और अवसर नहीं प्रदान किया गया होता तो यह संख्या काफी कम हो सकती थी। अब एक और मौका देने की बात चल रही है।
 
बस्ती जिले का उदाहरण लें तो 2019 में हाईस्कूल में 42017 ने पंजीकरण कराया था, जबकि इस साल 2020 में यह संख्या बढ़कर 42167 हो गई है। इंटर में जहां पिछले साल 34711 ने पंजीकरण कराया था, वहीं इस साल यह संख्या 34138 पर सिमट कर रह गई है। वहीं महराजगंज में स्थिति उलट है। वहां हाईस्कूल में महज 72 छात्र घटे हैं तो इंटर में रिकार्ड 3970 परीथार्थियों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है। 

सर्वाधिक गिरावट गोरखपुर जिले में हुई है। यहां 2019 के मुकाबले हाईस्कूल में 11961 छात्र घट गए हैं। वहीं इंटर में पिछले साल की अपेक्षा इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 5837 छात्रों की कमी आई है। 


Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr