Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

लगातार दूसरे दिन UP में कोरोना के 7000 से अधिक नए मामले, कुल संख्या तीन लाख के करीब

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 7000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 99 हजार से अधिक हो चुकी है। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 67 हजार के ज्यादा हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 4300 के करीब है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7016 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक 7042 नए केस मिले थे। नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 99 हजार 45 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 76 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अबतक इस बीमारी से कुल 4282 लोगों की जान जा चुकी है।

2 लाख 27 हजार लोग अब तक हुए ठीक
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक कुल संक्रमितों में से 2 लाख 27 हजार 442 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 67 हजार 321 सक्रिय मामले हैं। इसमें से आधे से अधिक लोग यानी 34 हजार 920 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी के लोग राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।


Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr