तटवर्ती गांव भुपौली,डेरवा,महड़ौरा, कांवर, पकड़ी,महुअरिया, विशुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी, पुरागणेन, चकरा, सोनबरसा, टांडाकला, महमदपुर, सरौली, तीरगावा, हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि गांवों में गंगा कटान को लेकर लोगों में दहशत है। गंगा कटान के चलते सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन गंगा नदी में समाहित हो गई है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते विषैले जानवर गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। लोगो को शव जलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने टांडाकला घाट पर नाव के संचालन पर रोक लगा दी है।
चंदौली: गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ने से तटवर्ती गांवों में दहशत
September 06, 2020
0
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। बढ़ते जल स्तर ने गंगा घाट की सीढियों, चेंजिग कक्ष व शवदाह गृह को अपने जद में ले लिया है। तटवर्ती गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य को तैयारी की गई है।