Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

पटना रिंग रोड का काम तेज, रिंग रोड की सभी सड़कें 6 लेन की होगी, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति


पटना को मेट्रो सिटी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले रिंग रोड का काम काफी तेज गति से जारी है। लगभग 5000 करोड़ की 127 किमी लंबी इस परियोजना में अब तक 70 किमी के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है। बाकी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। पहली सड़क कन्हौली से रामनगर के बीच बननी है। इसका टेंडर जारी हो चुका है और जल्द ही अन्य सड़कों की निविदा जारी होगी। 

रिंग रोड बिहटा में बनने वाले नए एयरपोर्ट के पास से कन्हौली होते हुए नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर, सराय, अस्तिपुर, नयागांव, दिघवारा,  शेरपुर होते हुए कन्हौली में आकर मिलेगा। परियोजना का काम मुख्य तौर पर दो चरणों में हो रहा है। इसके लिए अलग-अलग पैकेज में काम किये जायेंगे। विभिन्न चरणों में डीपीआर का काम जारी है। रिंग रोड में गंडक नदी पर वर्तमान पुल के लगभग एक नए पुल का निर्माण होगा। 21 किमी लंबी कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल और सड़क पर राज्य सरकार काम कर रही है। 38 किमी लंबी कन्हौली रामनगर का टेंडर एनएचएआई जारी कर चुका है। 11 किमी लंबी सड़क शीतलपुर से दिघवारा का काम एनएचएआई पूरा कर चुका है। शेरपुर से दिघवारा के बीच प्रस्तावित पुल एनएचएआई बनाएगा। 

चारों ओर से होगा पटना के विकास
पटना का इलाका 3 जिलों पटना, वैशाली और सारण तक चला जाएगा। शहर का विस्तार गंगा नदी के उत्तर भी पहुंच जाएगा। यही नहीं, गंडक नदी के दोनों ओर पटना शहर के फैलाव का भी रास्ता खुल जाएगा। रिंग रोड में औरंगाबाद से जयनगर के बीच बनने वाली सड़क और बिहटा सरमेरा सड़क भी जुड़ेगा। बख्तियारपुर ताजपुर से आने वाले लोगों के लिए एनएच 103 से आना-जाना आसान होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr