Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

वाराणसी में दोपहर बाद से जमकर बरसे बदरा, सड़कें-गलियां लबालब, थाना जलमग्न


वाराणसी में दोपहर बाद से देर शाम तक हुई झमाझम बारिश से सड़कें और गलियां लबालब हो गईं। कैंट थाना तक जलमग्न हो गया। मुख्य मार्गों समेत कालोनियों, गलियों और मुहल्लों में घुटने तक पानी भर गया। शाम करीब साढ़े चार बजे तेज बारिश शुरू होने से सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतें हुई जो पांच बजे दुकानें बंद करके घर जा रहे थे। लोग जहां-तहां फंस गये। 

लगातार तीन घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण सबसे ज्यादा फजीहत दो पहिया वाहन सवारों को हुई। जलजमाव होने से चार पहिया वाहन सवारों को भी घंटों सड़क पर समय बीताना पड़ा। वाहनों में पानी जाने और मैकेनिक की दुकान बंद होने से कई लोगों को दो पहिया वाहन पैदल खींचकर ले जाना पड़ा। सड़कें पहले से क्षतिग्रस्त होने के काराण लोग चोटिल भी हुए।

पाण्डेयपुर चौराहे पर कुछ दो पहिया वाहन सवार पानी में गिर पड़े जिससे उन्हें चोटें भी लगीं। नई सड़क से औरंगाबाद के रास्ते पर मैनहोल से करीब आधा फुट सड़क ऊपर होने से कई वाहन सवार चोटिल हो गये। गोदौलिया, लंका, रवीन्द्रपुरी एक्सटेंशन, मैदागिन, अंधरापुल, चौकाघाट पुल के नीचे, औरंगाबाद, नई सड़क, विनायका, बड़ी गैबी, माधोपुर, कोदई चौकी में घुटनों से ऊपर पानी भरने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया।

ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा में सवारियों को आखिरकार पैदल गंतव्य तक जाना पड़ा। जलजमाव से होने से वाहन सवारों को खासी दिक्कत हुई। इसके अलावा नक्खीघाट से पाण्डेयपुर, आशापुर-सारनाथ मार्ग, जलकल कार्यालय से होते हुए जवाहर नगर एक्सटेंशन जाने वाले मार्ग पर खस्ताहाल सड़कों के कारण वाहन सवारों को फजीहत उठानी पड़ी। नगवां, नरिया, पान दरीबा, कालीमहाल, सराय नंदन, कबीरचौरा, दारानगर, पहड़िया, अकथा, दानियालपुर, श्रीनगर कॉलोनी, अशोकनगर, चंदुआ छित्तूपुर, लक्सा, गुरुबाग, कमच्छा, तरना, मीरापुर बसहीं, नदेसर, चौकाघाट, हुकुलगंज, खजुरी, शिवपुर, भोजूबीर, अर्दली बाजार, भेलूपुर, टकटकपुर, चांदपुर, लहरतारा आदि इलाकों में भी सड़कों और गलियों में जलभराव रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr