Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

कोरोना महामारी की रफ्तार में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक की मौत

जिले में कोरोना महामारी की रफ्तार निरंतर जारी है। बीएचयू से मंगलवार की शाम जारी रिपोर्ट में दो बालिका व दस महिला समेत कुल 31 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। अब कुल आंकड़ा बढ़कर 1207 पहुंच गया है। हालांकि वर्तमान में 324 मामले ही एक्टिव है। वहीं 871 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं। वहीं बीएचयू से मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 12 पहुंच गई है। जिले में मंगलवार को सभी 31 स्थानीय लोगों व सरकारी कर्मचारियों में ही कोरोना संक्रमण मिला है।

इसमें तीन आशा कार्यकत्री, दो एम्बुलेंस कर्मी, एक ड्राइवर, चार गृहणी, एक मजदूर, एक मेडिकल रिप्रेजेटिंव, एक निजी कर्मचारी, एक प्राइवेट टीचर, एक निजी अस्पताल कर्मी, एक पत्रकार, दो रेलकर्मी, एक सोशल वर्कर व पांच छात्र शामिल हैं। संक्रमितों में सबसे अधिक नियामताबाद ब्लॉक के 13 लोग मिले हैं। इसके अलावा पीडीडीयू नगर के चार, बरहनी ब्लॉक के चार, नपं चकिया के चार, धानापुर ब्लॉक के तीन और नपं सैयदराजा व चकिया ब्लॉक के एक-एक निवासी हैं। वहीं दो संक्रमित वाराणसी जिले से संबंधित हैं। हालांकि 8 संक्रमित मंगलवार को एल-वन हास्पीटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं। इन सभी को एक सप्ताह तक होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया है। डीएम नवनीत सिंह चहल ने कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराने का आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr