Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

चंदौली जिले में मंगलवार को दो बालिका व 9 महिला समेत कुल 29 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव


जिले में मंगलवार को दो बालिका व 9 महिला समेत कुल 29 कोरोना संक्रमित मिले। सभी स्थानीय लोग व सरकारी कर्मचारी ही संक्रमित मिले हैं। अब कुल आंकड़ा बढ़कर 1647 तक पहुंच गया है। हालांकि वर्तमान में 257 मामले ही एक्टिव है। वहीं कोरोना की वजह से अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 1377 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में मंगलवार को दो रेलकर्मी, एक जीआरपी जवान, एक डीईएसटीओ कार्यालय कर्मचारी, एक ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर, दो दवा विक्रेता, एक किराना व्यवसायी, एक आटो चालक, चार गृहणी, एक राजगीर मिस्त्री आदि कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे अधिक पीडीडीयू नगर के 11 संक्रमित निवासी हैं। 

इसके अलावा सदर ब्लॉक के छह, नियामताबाद व सकलडीहा ब्लॉक के तीन-तीन, बरहनी व नौगढ़ ब्लॉक के दो-दो, नपं चंदौली व चकिया के एक-एक कोरोना पॉजिटिव निवासी हैं। उधर, एल-वन हास्पीटल से 11 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी को एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। जिले में अब तक 1117 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ और 260 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है। दो दिन बंद रहेगें न्यायालय जनपद न्यायालय में कार्यरत एक लिपिक मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिला है। जिला न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला मुख्यालय के सभी न्यायालयों और कार्यालयों को दो दिन 26 व 27 अगस्त को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। न्यायालय परिसर में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। इन दो दिनों में रिमांड कार्य अवकाश के दिनों की भांति पूरी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr