Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

सूरत से वाराणसी पहुंची ट्रेन, टिकट पर लिखा था 620 लिया 750, साबरमती से मऊ का 650 देना पड़ा


गुजरात से गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें वाराणसी और मऊ पहुंचीं। सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन वाराणसी और साबरमती से 1188 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन मऊ पहुंची। वाराणसी पहुंचे यात्रियों ने आरोप लगाया कि टिकट पर 620 रुपये लिखा था लेकिन 750 रुपये लिये गए। इस बाबत स्थानीय रेलवे प्रशासन ने यह कहते हुए टिप्पणी से इनकार कर दिया कि सूरत का रेल प्रशासन इस बारे में जानता होगा। वहीं, साबरमती से मऊ पहुंचे यात्रियों से 650 रुपये लिये गए।

वाराणसी में ट्रेन शाम को करीब 4:50 पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई। इसके बाद एक-एक करके सभी कोच के दरवाजे खोले गए। स्टेशन पर यह सूचना प्रसारित की जा रही थी कि कोच से एक करके लोग उतरेंगे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। कोच के दोनों दरवाजों से एक-एक कर यात्री निकलते गये। तीनों निकास गेट पर पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकमियों की ओर से थर्मल स्कैनिंग किया जाता रहा। यात्रियों के संदिग्ध मिलने पर वहीं प्लेटफार्म पर ही अलग कर लेने का निर्देश था।

तीनों निकासी गेट से बाहर आने पर लगाये गये 28 डेस्क पर एक-एक यात्रियों का विवरण, फोन नंबर, पता लिखा गया। इसके बाद मुख्य भवन के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बैठाया गया। फिर संबंधित जनपद की बसें सामने आकर लगीं और एक-एक उसमें बैठाया गया। इसके बाद बसें रवाना होती रहीं। सभी को होम क्वारंटीन रखने का निर्देश दिया गया है। जबकि संदिग्ध मिले यात्रियों की सैंपलिंग कर उनका टेस्ट कराया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr