मीरजापुर: सूरत से मीरजापुर प्रवासी स्पेशल ट्रेन से प्रवासी श्रमिकों को ले जाने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संगमोहाल से लेकर रोडवेज मोहल्ले तक को सील कर दिया गया था। इस दौरान कालोनी के अलावा लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए पुलिस द्वारा सूचित किया गया। साथ ही किसी दुकान को न खोलने की भी हिदायत दी। इस दौरान सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और कोई भी व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखा सिवाय पुलिस के। हालांकि कुछ दुकान वालों ने अपनी दुकान खोलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के ²ष्टि से बंद करा दिया और चेतावनी दी कि अगर कोई दुकान खुला मिला तो कार्रवाई की जाएगी।