Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

मिर्जापुर: 1891 प्रवासियों को लेकर पहुंची चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन


सूरत से चलकर मीरजापुर तीसरे दिन रविवार की दोपहर चौथी श्रमिक स्पेशल (09069) ट्रेन पहुंची तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ताली बजाकर व मां विध्यवासिनी का जयकारा लगाते हुए प्रवासी श्रमिकों का स्वागत किया। इस दौरान 1891 प्रवासियों को जिलेवार ट्रेन से उतारकर बस द्वारा उनके गृह जनपद को भेजा गया। हालांकि इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेटिग हाल में सभी प्रवासियों का थर्मल स्कैनिग किया गया, साथ ही लंच पैकेट व पानी दिया। इस दौरान श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग की खुशी झलक रही थी।

सूरत से श्रमिक स्पेशल दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर जब मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, एडीएम यूपी सिंह, एसएस रवींद्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय, जीआरपी प्रभारी उदयशंक कुशवाहा ने ताली बजाते हुए प्रवासियों का स्वागत किया। इस दौरान जौनपुर के करीब 382, आजमगढ़ 41, बस्ती एक, भदोही 594, अंबेडकर नगर 10, वाराणसी 43, अमेठी 53, चंदौली 50, फैजाबाद 16, प्रतापगढ़ 57, गोंडा तीन, बलरामपुर 35, प्रयागराज 269, सोनभद्र 30, मऊ 14, गोरखपुर 23, गाजीपुर छह, बलिया नौ, रायबरेली तीन, कानपुर 17, फतेहपुर 12, सुल्तनापुर 121 तथा मीरजापुर जिले के 102 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद जिलेवार बस से भेजा गया।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देजनर सीओ सिटी सुधीर कुमार, महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह, कटरा कोतवाल रमेश यादव, देहात कोतवाल अभय सिंह आदि लगे रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr