Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

Ghazipur: दानवीरों ने बांटी खाद्य सामग्री, मिली राहत


गाजीपुर: कोरोना प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, एवं असहायों की समस्या बढ़ती जा रही है। उनकी परेशानियों को देखते हुए राजनीतिक, समाजिक एवं समाजसेवी रोजाना खाद्य सामग्री का वितरण करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। शनिवार को लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन, साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया जिसे पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। वहीं नमामि गंगे के प्रदेश सह संयोजक डा. हेमंत गुप्ता के दिशा निर्देश पर नमामि गंगे के जिला सह संयोजक संतोष मिश्रा के नेतृत्व एवं जिला महामंत्री दया शंकर पांडेय, डा. पंकज सिंह, हिदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर संयोजक मोहित मिश्रा के सहयोग से दर्जनों गांव में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। 

जखनियां: भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालापुर, बहेरा, जखनिया बाजार के जरूरत मंद परिवार को मोदी किट उपलब्ध कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंद्रदेव कुशवाहा, सुशील तिवारी, प्रशांत सिंह, अशोक गुप्ता, सत्यम, पंकज आदि थे। 

बारा: भदौरा चतुर्थ से जिला पंचायत सदस्य जमाल-ए-जन्नत खान ने अब तक 50 क्विटल चावल, 50 क्विटल आटा, 25 क्विटल दाल, 25 क्विटल आलू, 25 क्विटल प्याज, नमक आदि वितरित कर चुके हैं। 100 क्विटल चावल, 100 क्विटल आटा, 50 क्विटल दाल, 25 क्विटल आलू और 25 क्विटल प्याज वितरित करने का अभी लक्ष्य है।

मास्क लगाने के लिए किया जागरूक
गाजीपुर: सदर ब्लाक के ग्राम सभा बबेड़ी व कटैला में सदर सीडीपीओ अंजू सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को पुष्टाहार, चाकलेट व बिस्किट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों का हैंडवाश कराया। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। सीडीपीओ ने इम्युनिटी बढ़ाने व खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान गुड्डू राम, रमेश राम, क्षेत्रीय मुख्य सेविका तारा सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्नपूर्णा मिश्रा, प्रेमलता राय, मीरा सिंह, जाहिदा बेगम, प्रधान सहायक अभिमन्यु पांडेय आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr