Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

UP: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 93% लोगों के घर पहुंचा सिलेंडर


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लॉकडॉउन के दौरान तीन माह तक मुफ्त सिलेंडर (14.2 किलो) दिए जाने की योजना के तहत अप्रैल माह में प्रदेश के 83 लाख उपभोक्ताओं ने अभी तक सिलेंडर बुक कराया है। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला के 1.45 करोड़ उपभोक्ता हैं।
आईओसीएल के अधिकारी बताते हैं कि बुक कराने वालों में से 78 लाख उपभोक्ता सिलेंडर ले चुके हैं यानी बुक कराने वाले 93 प्रतिशत लोगों के घर सिलेंडर पहुंच चुका है। सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के खातों में 1048 करोड़ रुपए भेजे हैं। इस माह सिलेंडर नहीं लेने वाले लाभार्थियों को मई माह में सिलेंडर का पैसा नहीं मिलेगा।
लखनऊ
सरकार अप्रैल माह में दिए गरीबों के लिए 779 रुपए सिलेंडर खरीदने को।
लखनऊ के 1.77 लाख महिला उपभोक्ताओं को अप्रैल महीने ट्रांसफर हुए हैं रुपये।
अप्रैल में अभी तक 64 हज़ार महिलाओं ने सिलेंडर नहीं खरीदा
उज्ज्वला उपभोक्ता - 1,89674
पैसा भेजा गया - 1,77404
कुल धनराशि- 13.76 करोड़
कुल बुकिंग- 1,25239
26 तक सिलेंडर सप्लाई- 111693

गोरखपुर
उज्ज्वला कनेक्शन- 2,49,466
सब्सिडी मिली- 2,27,500
गैस ली- 1,26,300
गैस नहीं ली- 1,01,200

प्रयागराज
उज्ज्वला कनेक्शन- 5,12,000
सब्सिडी मिली- 3,85,000
गैस ली- 3,15,000
सिलेंडर नहीं भरवाया- 70,000

कानपुर
कनेक्शन- 142153
सब्सिडी- 127272
गैस ली- 73110

वाराणसी
उज्ज्वला कनेक्शन- 176000
सब्सिडी मिली- 165000
गैस ली- 122000
सिलेंडर नहीं लिया- 43000

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad Space

uiuxdeveloepr